मोबाइल की दुनिया

आजकल मोबाइल इतना आम हो गया है। मोबाइल के बगैर जीना बहुत मुश्किल हो गया है। मोबाइल बहुत आवश्यक चीज हो गई है। मोबाइल इंटरटेनमेंट का माध्यम भी है। मोबाइल के बगैर इंसान अधूरा हो गया है। सारे काम मोबाइल पर ही हो रहे हैं इसलिए मोबाइल बहुत आवश्यक वस्तु हो चुकी है ।मोबाइल मनोरंजन का बहुत अच्छा स्त्रोत है इसलिए बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के हाथों में मोबाइल ही ज्यादातर नजर आता है। अब टीवी से ज्यादा मोबाइल पर ज्यादा लोग मनोरंजन करते हैं। मोबाइल से दुनिया बहुत गतिशील हो गई है। मोबाइल बगैर इंसान अज्ञानी नजर आता है। मोबाइल जितना उपयोगी है उतना घातक भी है इसलिए इसका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए ज्यादातर नौजवान बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर खेलकूद छोड़कर सिर्फ मोबाइल में गेम्स खेलते हैं और टाइम पास करते हैं उनका काम पर ध्यान नहीं होता इससे हमारी पीढ़ी बर्बाद हो रही है मोबाइल का हमें सदुपयोग करना चाहिए इससे लाभ बहुत है अगर इसका इंसान सही से इस्तेमाल करेगा तो जिंदगी में कामयाबी आसानी से हासिल होगी वरना जिंदगी बहुत कठिन है। सारे लेनदेन हर चीज मोबाइल निर्भर है। स्मार्टफोन से दुनिया स्मार्ट बन गई है। अब एक क्लिक पर ही दुनिया उंगली के नीचे आ गई है। वह कहते हैं ना world at one click यह सिर्फ मोबाइल के वजह से संभव हो पाया है। जिसके पास मोबाइल नहीं वह इंसान अधूरा है। प्रगतिशील युग में आगे बढ़ने के लिए एक स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है स्मार्टफोन से ही इंसान स्मार्ट लगता है वरना उसके स्मार्टनेस दुनिया के सामने फीकी पड़ जाएंगे। इसलिए स्मार्ट रहो स्मार्ट फोन यूज़ करो। और इस प्रगतिशील युग में प्रगति के साथ रहो और उन्नति करो

Comments

Popular posts from this blog

Adolscence

Mother